India have once again made their way to the semi-finals by defeating Scotland in 6.3 overs in the India vs Scotland match played on Friday in the T20 World Cup. India needed to win the match in 7.1 overs to cross Afghanistan's net run rate yesterday but India ended the match 4 balls in advance. Now if India wins its last match against Namibia and Afghanistan beats New Zealand, then India will reach the semifinals.
टी20 विश्व कप में शुक्रवार के दिन खेले गए भारत बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को 6.3 ओवर में मात दे कर सेमीफाइनल में जाने के लिए अपनी राह एक बार फिर बना ली है। भारत को कल अफ़ग़ानिस्तान के नेट रनरेट को पार करने लिए 7.1 ओवर में मैच जीतना ज़रूरी था मगर भारत ने मुकाबला 4 गेंद पहले ही ख़त्म कर दिया। अब अगर भारत ने अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के विरुद्ध जीत जाता है तो और अफ़ग़ानिस्तान न्यूज़ीलैंड को मात दे देती है तो फिर भारत समीफइनल पहुंच जाएगा।
#T20WorldCup2021 #IndvsScoWC2021 #RavindraJadega